उत्तरकाशी में यमुनोत्री पैदल मार्ग पर दरकी पहाड़ी, यात्रियों के मलबे में दबने की आशंका से मचा हड़कंप

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री पैदल रास्ते पर नौ कैंची बैंड के पास सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां अचानक पहाड़ी का…

1200 675 24439031 thumbnail 16x9 utt

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री पैदल रास्ते पर नौ कैंची बैंड के पास सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां अचानक पहाड़ी का एक हिस्सा गिर पड़ा। उस वक्त रास्ते से गुजर रहे कुछ तीर्थयात्री इसकी चपेट में आ गए। जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके की तरफ निकल गई है।

जिला सूचना अधिकारी से मिली खबर के मुताबिक सोमवार शाम करीब चार बजकर बारह मिनट पर जब मौसम पूरी तरह साफ था तब अचानक पहाड़ी टूट गई। बताया जा रहा है कि हादसे में तीन से चार यात्रियों के दबे होने की आशंका है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मलबे में एक यात्री दिखाई दे रहा था।

फिलहाल एहतियात के तौर पर पुलिस ने नौ कैंची बैंड से आगे पैदल चलने पर रोक लगा दी है। रेस्क्यू के लिए यमुनोत्री पुलिस और एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंच गई है। मलबा हटाने के बाद ही सही आंकड़ा सामने आएगा कि कितने लोग इसकी चपेट में आए हैं।

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने एक घायल यात्री को मलबे से निकालकर इलाज के लिए जानकीचट्टी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है। डॉक्टर हरदेव सिंह पंवार के मुताबिक उस यात्री की हालत अब खतरे से बाहर है। बाकी दो लोगों को भी अस्पताल लाने की तैयारी की जा रही है।

जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्या की निगरानी में राहत कार्य चल रहा है। कंट्रोल रूम से पल-पल की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने सभी जरूरी एजेंसियों को मौके पर भेजकर तुरंत राहत और बचाव शुरू करने के निर्देश दिए हैं।