उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बेहद दर्दनाक हत्याकांड का खुलासा हुआ है । यहां एक सौतेली मां ने नफरत की वजह से एक चार साल के मासूम बच्चे की जान ले ली। डोईवाला में सौतेली मां गुस्से में 4 साल के बच्चे को धक्का देकर मार डाला जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई और उसका ब्रेन हेमरेज हो गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है। अब पति की शिकायत पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक जेल भेज दिया गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि डोईवाला के बुल्लावाला में चार साल के विवान को घायल अवस्था में परिजनों ने जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती करवाया था।
सिर पर गंभीर चोट की वजह से चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तब विवान के पिता राहुल कुमार ड्यूटी पर गए हुए थे। उनकी पत्नी प्रिया ने विवान के घायल होने के बारे में बताया पर यह महिला संदिग्ध प्रतीत हुई जिसके बाद पुलिस ने विवान का पोस्टमार्टम करवाया।
रिपोर्ट में सिर पर ब्रेन हेमरेज की पुष्टि हुई। इसके बाद राहुल ने दूसरी नंबर की पत्नी प्रिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे बुल्लावाला से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी प्रिया ने बताया कि गुस्से में आकर उसने विवान को धक्का दिया, जिससे उसका सिर फर्श पर जा लगा।
जबकि, इससे पहले प्रिया विवान के शौचालय में गिरने का दावा कर रही थी। पुलिस के अनुसार, प्रिया निवासी आंबेडकर कॉलोनी बड़ोवाला देहरादून को अब कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
राहुल कुमार की पहली पत्नी अन्नु थी जिससे उसका विवाह वर्ष 2021 में हुआ था। शादी के बाद विवान पैदा हुआ और अन्नु की कैंसर की वजह से 2022 में मौत हो गई। बच्चे की देखभाल के लिए राहुल को दूसरी शादी करनी पड़ी। 2022 में उसने अंबेडकर कॉलोनी बड़ों वाला देहरादून की प्रिया से विवाह किया शुरुआत में कुछ दिन सब कुछ अच्छा था लेकिन बाद में 4 साल के विवाह के प्रति प्रिया का व्यवहार बदल गया।
विवान के साथ सौतेली मां क्रूर व्यवहार करती थी। यह बात पति राहुल कुमार ने डोईवाला कोतवाली पुलिस को बताई। उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी बातों पर वह बेटे से मारपीट करती थी, जिसके चलते उसे संदेह था कि प्रिया की वजह से बेटे की जान गई होगी। मासूम को मौत के घाट उतारे जाने से पिता राहुल सदमे में हैं। उधर, इस घटना के बाद आसपास के लोग भी हैरानी जता रहे थे।
