आराम फरमा रहा था सांपो का झुंड, जैसे ही सामने रखा मांस तो ऐसे किया अटैक की वीडियो देखकर रोगटें हो जाएंगे खड़े, देखिए

बरसात के मौसम में अक्सर सांप नज़र आ जाते हैं। खास तौर पर हरे भरे क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में सांप नजर आते है। इस…

A group of snakes was resting, as soon as meat was placed in front of them, they attacked in such a way that you will get goosebumps after watching the video, watch it

बरसात के मौसम में अक्सर सांप नज़र आ जाते हैं। खास तौर पर हरे भरे क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में सांप नजर आते है। इस बीच सांपो के काटने की खबरें भी काफी सुनाई देती है। लेकिन, क्या आपने सैंकड़ों सांपों के झुंड को देखा है।

वह भी ऐसे जैसे वो पालतू सांप हों। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें आप एकसाथ सैंकड़ों सांपों के झुंड को देख सकते हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि एक शीशे के बॉक्स के अंदर सैंकड़ों सांप मौजूद हैं। इन सांपों को खाना भी खिलाया जा रहा है। यह सभी सांप देखने में ही बेहद खतरनाक और जहरीले लग रहे हैं, आप देख सकते हैं कैसे उन्हें खाने में मांस परोसा जा रहा है। बस फिर क्या था, मांस के टुकड़े देखते ही सांपों ने एकसाथ अटैक बोल दिया।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @amenmzure नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शीशे के बॉक्स में सैकड़ों छोटे-छोटे सांप कुंडली मारकर एकसाथ बैठे हुए हैं। कुछ सांप इधर से उधर रेंगते हुए भी नज़र आ रहे हैं। इस दौरान एक शख्स प्लेट में मांस के टुकड़े लेकर बॉक्स के अंदर रखने जाता है। जैसे ही वो शख्स हाथ डालता है, ऐसा लगता है मानो सभी सांप मिलकर उसपर अटैक न कर दें। लेकिन सांप आराम से फऱमाते नजर आ रहे हैं। शख्स मांस से भरे प्लेट को उन सांपों के बीच रख देता है। तभी एक सांप तुरंत मांस के टुकड़े को निगलने लगता है। धीरे-धीरे बाकी सांप भी मीट के टुकड़े खाने लगते हैं।

देखे वीडियो