देहरादून में बजरी से भरा डंपर पलटा, स्कूटर सवार 12वीं के छात्र की मौके पर मौत शव निकालने में लगी क्रेन

देहरादून से दर्दनाक हादसे की खबर आई है जहां आईटी पार्क चौकी इलाके के दोबची अस्थल मालदेवता रोड पर बजरी से भरा डंपर पलट गया।…

n684349905176000799697427b6c870d663fd2287926dcd4fc0b9b67a924a14a48272c8fa404403a78f7604

देहरादून से दर्दनाक हादसे की खबर आई है जहां आईटी पार्क चौकी इलाके के दोबची अस्थल मालदेवता रोड पर बजरी से भरा डंपर पलट गया। इस हादसे में स्कूटर चला रहे बारहवीं के छात्र की मौके पर ही जान चली गई। बताया जा रहा है कि डंपर के नीचे दबे शव को निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी।

घटना बुधवार दोपहर की है जब मालदेवता रोड पर गैस प्लांट के पास अचानक बजरी से भरा डंपर बेकाबू होकर पलट गया। उसी वक्त वहां से स्कूटर सवार निमिश शर्मा गुजर रहा था जो कक्षा बारहवीं का छात्र था और कंडोली कैनाल रोड का रहने वाला था। डंपर के पलटने से वह उसके नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भाग निकला। लोगों ने तुरंत पास में काम कर रही क्रेन को बुलाया और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद निमिश का शव बाहर निकाला गया। इस बीच इलाके में अफरातफरी मच गई और परिवार वालों को खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आईटी पार्क चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गुसाईं ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक डंपर का खनन रवन्ना बना हुआ था और यह सौंग नदी से सुबह निकला था।