श्रद्धालुओं ने पुष्प-अक्षत की वर्षा कर आराध्य देवी को नम आंखों से दी विदाई
रानीखेत। नंदादेवी महोत्सव समिती के तत्वाधान में नगर में पिछले सात दिन से चल रहे नंदा महोत्सव के समापन अवसर पर बुधवार को मां नन्दा-सुनन्दा के प्रतिमा विसर्जन हेतु भव्य शोभायात्रा का डोला भजन, कीर्तन व माता की जयकारों के साथ नगर के मुख्य मार्गों में निकाला गया।
जो नगर भ्रमण उपरांत प्रतिमा विसर्जन हेतु अपने गंतव्य स्थान को रवाना हुआ। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई सांस्कृतिक शोभायात्रा उत्साह भरी रही
तथा नवोदय विद्यालय के बच्चों का छोलिया नृत्य आकर्षण का केंद्र बना रहा। वही श्रद्धालुओं द्वारा मां को नम आंखों से विदाई दी गई।
नन्दादेवी महोत्सव समिति के तत्वाधान में नंदा देवी मंदिर में मॉ नन्दा-सुनन्दा की पूजा अर्चना उपरांत माता की भव्य शोभा यात्रा का डोला बुधवार को मंदिर प्रांगण से माता की जयकारों व भजन कितनों के साथ शुरू हुआ। जो नगर के जरूरी बाजार, मिशन इंटर कालेज, द्यूलीखेत, विजय चौक रोडवेज स्टेशन, सदर बाजार, गांधी चौक, केएमओ स्टेशन व शिव मंदिर मार्ग होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंचा तथा वहां से प्रतिमा विसर्जन हेतु अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुआ।
इस दौरान बेटी-बहन रूपा नंदा-सुनंदा के दर्शन और विदा करने के लिए जगह-जगह पर महिलाओं व श्रद्धालुओं ने पुष्प-अक्षत की वर्षा कर आराध्य देवी को नम आंखों से विदाई दी। इस दौरान भजन कीर्तन मंडलियो से शोभायात्रा मार्ग भक्तिमय बना रहा। कार्यक्रम के मध्य राबाइका, मिशन इंटर कालेज व सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित अन्य स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। वही नवोदय विद्यालय के बच्चों का छोलिया नृत्य व विवेकानंद विद्यालय के बच्चों का बैण्ड आकर्षण का केंद्र रहा। इस मौके पर समिति द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया। समिति अध्यक्ष अंशुल साह एवं संरक्षण हरीश लाल साह ने सहयोग हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में यजमान अमित साह, समिति अध्यक्ष अंशुल साह, संरक्षक हरीश लाल साह, पुरोहित पं विपिन पंत, विधायक डा. प्रमोद नैनवाल, पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा, सांस्कृतिक संयोजक विमल सती, पूर्व प्रमुख हीरा सिह रावत, अगस्त लाल साह, मिनाक्षी उप्रेती, दीपक पंत, पंकज साह, दीप उपाध्याय, मोनु साह व दिनेश तिवाडी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
