उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। शिक्षक और समूह-ग की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विशेष शिक्षा शिक्षकों के लिए आवेदन की तारीख 31 दिसंबर तक रखी गई है जो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही समूह -ग के पदों पर भी भर्ती के आवेदन शुरू हो गए हैं।
इसके अंतिम तिथि 30 दिसंबर रखी गई है। आवेदन में तीन से 5 जनवरी के बीच संशोधन कार्य भी होगा। लिखित परीक्षा 9 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी यूकेएसएसएससी की वेबसाइट पर जाकर चेक करके आवदेन कर सकते हैं।
आपको बता दे कि आयोग ने विशेष शिक्षा शिक्षकों के 128 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था जिसके लिए 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करना था। आवेदन में 10 से 12 अक्टूबर के बीच संशोधन का मौका दिया गया।
उत्तराखंड में सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती के विशेष शिक्षक पदों पर अर्हता नियमों में बदलाव किया गया है।सरकार ने सहायक अध्यापक विशेष शिक्षा शिक्षकों के पदों के लिए भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) के डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) विशेष शिक्षा को अर्हता में शामिल कर लिया।
पहले डीएलएड वाले अभ्यर्थियों को ही यह मौका दिया जाता था, जिसके बाद अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दोबारा आवेदन विंडो खोल दी है। 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
आईसीआई के डिप्लोमा धारक के दौरान आवेदन कर पाएंगे जिन्होंने पूर्व में आवेदन किया उसने संशोधन भी कर सकते हैं। इस संशोधन के अलग से शुल्क देना होगा। 31 दिसंबर तक के लिए आवेदन विंडो खोली गई है।
समूह-ग अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की विभिन्न विभागों में विधि सहायक, शोध अधिकारी, साहसिक खेल अधिकारी, कैमरामैन, फोटोग्राफर, कनिष्ठ कैमरामैन, मनोवैज्ञानिक, पर्यटन अधिकारी, कंप्यूटर प्रोग्रामर, मानचित्रकार, सर्वेक्षक, प्राविधिक सहायक, प्रशिक्षक, कलाकार, फोटोकॉपी मशीन ऑपरेटर, प्रोजेक्शनिस्ट, लाइनमैन, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन के 57 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं।
इसकी अंतिम तिथि 30 दिसंबर तय की गई है। आवेदन में तीन से पांच जनवरी के बीच संशोधन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा नौ मार्च से शुरू होना प्रस्तावित है।
