दिल्ली से अपने मंगेतर और परिवार के साथ घूमने आई एक युवती के साथ होटल में दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इस मामले में आरोप मंगेतर के मौसेरे भाई पर लगा है। जानकारी के मुताबिक युवती अपने मंगेतर और परिजनों संग होटल में ठहरी थी और सभी के कमरे एक दूसरे के पास ही थे।
रात के वक्त आरोपी युवती के कमरे में दाखिल हुआ और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद युवती पूरी रात खामोश रही और किसी को कुछ नहीं बताया। युवती और उसका मंगेतर एक ही कमरे में ठहरे थे लेकिन उस समय मंगेतर वहां मौजूद नहीं था। वह अपने एक रिश्तेदार के साथ बगल के कमरे में चला गया था।
सुबह होने पर युवती ने हिम्मत जुटाकर पूरी बात अपने मंगेतर को बताई। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। राजस्व पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती का मंगेतर और उसका परिवार दिल्ली के मयूर विहार इलाके में रहता है।
