हर कोई अपने मुताबिक जिंदगी जीता है।अपनी पढ़ाई और प्रतिभा के हिसाब से हर कोई अपना क्षेत्र चुनता है जिससे उनका मन लगे और जिंदगी जीने के लिए पैसे भी मिलते रहे। कोई एक्टिंग, कोई सिंगिंग तो कोई खेल तो कोई दूसरा प्रोफेशन चुनकर अपनी लाइफ स्टाइल को अच्छा बनाता है। हालांकि आजकल सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों के शौक और पैसे कमाने का तरीका बदल गया है।
दुनिया में लोगों ने पैसे कमाने से के लिए अलग तरीके अपनाए हैं। पैन शाओटिंग (Pan Xiaoting) नाम की एक लड़की इसी कोशिश में लाखों लोगों के सामने खाते-खाते मर गई। ये 24 साल की लड़की चीन की रहने वाली है और वो खाते हुए लाइव स्ट्रीमिंग करती थी। हाल ही में उसकी एक स्ट्रीमिंग के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
कैमरे के आगे खाकर कमाती थी पैसे
पैन शाओटिंग (Pan Xiaoting) एक मुकबांग लाइव स्ट्रीमर थी, यानी वह इनफ्लुएंसर जो कैमरे के सामने तरह-तरह का खाना खाकर लोगों का मनोरंजन करती थी। वह पहले एक वेट्रेस थी और उन्होंने साइड हसल के तौर पर ये काम शुरू किया था। जब उसकी पॉपुलैरिटी बढ़ने लगी, तो उसने अपनी नौकरी छोड़कर फुल टाइम यही काम शुरू कर दिया।
उनके घर वालों को उनकी सेहत की चिंता हमेशा लगी रहती थी लेकिन उसने अपनी स्ट्रीमिंग के लिए अलग से स्टूडियो ले लिया और इसी काम से अच्छे पैसे और गिफ्ट कमाने लगी।
खाते-खाते हो गई मौत
पैन शाओटिंग ने करियर बढ़ने के साथ ही अपने चैलेंज भी एक्स्ट्रीम कर दिए। उन्हें अपने इस प्रोफेशन की वजह से कई बार अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ता था। मौत के वक्त उनका वजन 300 किलो यानी की तीन कुंतल हो गया था।उसे गैस्ट्रिक ब्लीडिंग की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। वहां से निकलने के बाद उसने और भी खतरनाक चैलेंज लेने शुरू कर दिए
वह सेशन में 10 किलो तक का खाना खा लेती थी और दिन में 10 घंटे लगातार खाती रहती थी। 14 जुलाई को एक ऐसे ही सेशन के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि इसकी वजह को आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया था लेकिन चीन की वेबसाइट सोहू के मुताबिक उसके पेट बिना पचे हुए खाने से भरा हुआ था और निचला हिस्सा डिफॉर्म हो चुका था।
