रुड़की से एक दिल को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बारिश के वक्त सड़क पर छाता लेकर जा रही एक लड़की को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। ये दर्दनाक मंजर पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। बताया जा रहा है कि ये हादसा जादूगर रोड के पास का है जो रुड़की कोतवाली इलाके में आता है।
घटना उस समय की है जब लड़की अस्पताल की ओर जा रही थी जहां वो काम करती थी। बारिश हो रही थी तो वो छाता लेकर निकली थी। तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। लड़की सड़क पर गिर गई और कार उसके ऊपर से निकल गई। आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। कार चालक भी रुका और मदद में जुट गया। मिलकर सबने लड़की को गाड़ी के नीचे से निकाला और अस्पताल ले गए। लेकिन जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लड़की की पहचान कीर्ति के रूप में हुई है जो खंजरपुर इलाके की रहने वाली थी। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से पूरे मामले की जांच कर रही है। वायरल वीडियो को देखकर हर कोई स्तब्ध है। जिस तरह से हादसा हुआ उसने लोगों का दिल दहला दिया है।
