दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में सोमवार सुबह एक महिला सांसद से लूट की वारदात हो गई। जिससे राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल उठने लगे हैं। घटना उस वक्त हुई जब तमिलनाडु से सांसद आर सुधा मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं और तमिलनाडु भवन के पास टहल रही थीं। तभी अचानक कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंचे और उनकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।
बताया गया है कि सांसद ने तुरंत शोर मचाया लेकिन उस वक्त वहां कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा। जिससे वह सदमे में आ गईं और थोड़ी देर बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है।
सांसद सुधा ने इस मामले की जानकारी गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र के जरिए दी है। उन्होंने लिखा है कि वह सुबह पोलैंड दूतावास के पास टहल रही थीं। तभी अचानक लुटेरों ने हमला कर दिया और उनकी चेन छीन ली। साथ ही उन्हें धक्का भी लगा जिससे उन्हें चोट आई है।
इस पूरी घटना को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरा है। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राजधानी में अब लूटपाट इतनी आम हो गई है कि लोग रिपोर्ट तक नहीं करवाते। उन्हें लगता है कि कुछ होने वाला नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ है बल्कि रोज की बात हो गई है।
फिलहाल पुलिस कह रही है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगाई गई हैं। चाणक्यपुरी जैसे वीआईपी इलाके में जहां कई देशों के दूतावास मौजूद हैं वहां इस तरह की घटना होना गंभीर चिंता का विषय बन गया है। तमिलनाडु भवन और आसपास के इलाकों में फिलहाल सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लेकिन सवाल यह है कि जब एक महिला सांसद इस तरह सरेआम लूटी जा सकती है तो आम आदमी की सुरक्षा की क्या गारंटी है।
