करनाल में चिकन शॉप का घिनौना वीडियो वायरल, तंदूर पर थूक फेंकते कर्मचारी को देख भड़के लोग, नगर निगम ने दुकान सील की

हरियाणा के करनाल जिले में महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित एक चिकन शॉप का वीडियो सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।…

n69109799317644177638746a4e7ddc72679f0b3f8d10d93cfd92f450bea8605ecfb84fb33015f990029ad7

हरियाणा के करनाल जिले में महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित एक चिकन शॉप का वीडियो सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुए इस वीडियो में दुकान पर काम करने वाला एक कर्मचारी तंदूर में रोटी डालते समय उस पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो एक कार में बैठे युवक ने मौके पर ही रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर अपलोड करते ही भारी नाराज़गी फैल गई।

वीडियो के वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। देखते ही देखते मामला नगर निगम तक पहुंचा और टीम ने बिना देर किए दुकान पर छापेमारी कर दी। जांच के दौरान वीडियो में दिख रही हरकत को बेहद गंभीर मानते हुए दुकान को तुरंत बंद करा दिया गया और तंदूर भी हटवा दिया गया। इलाके में इस घटना के बाद लोगों में गहरी नाराज़गी बनी हुई है।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि दुकान के मालिक को पहले भी इसी तरह की शिकायतें सुनने को मिली थीं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त था और दुकान पर मौजूद नहीं था। मालिक की अनुपस्थिति में कर्मचारी की यह हरकत फिर सामने आ गई। पड़ोसी दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने पहले भी इस तरह के व्यवहार को लेकर मालिक को आगाह किया था, लेकिन फिर भी स्थिति नहीं सुधरी।

मामला अब थाने तक पहुंच चुका है और पुलिस वायरल वीडियो की बारीकी से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दुकान पूरी तरह बंद है और स्थानीय लोग आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

https://x.com/rahuljuly14/status/1994690836240765102?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1994690836240765102%7Ctwgr%5Ee9fe5b064c5b5e89d568dc95eab3cc2bcd9b4e09%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F