कानपुर में तंदूर की रोटी से निकली मरी छिपकली, ग्राहक बीमार हुआ तो वायरल वीडियो पर हरकत में आया खाद्य विभाग

कानपुर में मंधना हाईवे पर एक ढाबे से ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है। यहां एक ग्राहक को परोसी गई…

n676189824175482478525146af5bcc5f812d238ccb8bd5a57a6ca5a50effa5bbb48b1e7aee88d542729312

कानपुर में मंधना हाईवे पर एक ढाबे से ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है। यहां एक ग्राहक को परोसी गई तंदूर की रोटी के अंदर मरी हुई छिपकली मिली। जैसे ही युवक ने रोटी खाना शुरू किया उसकी नजर इस पर पड़ी और देखते ही देखते उसे उल्टियां होने लगीं। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है।

वीडियो में कुछ लोग ढाबे पर तंदूर लेकर पहुंचे और रोटी में मिली छिपकली ढाबा संचालक को दिखा रहे थे। बताया गया कि यह भवानीपुर जीटी रोड पर स्थित बाजपेई ढाबे का मामला है। खाने के दौरान रोटी से छिपकली निकलने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ गई। ढाबा संचालक ने कारीगर की गलती मानते हुए माफी मांगी और मामले को शांत करने की कोशिश की।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। चौबेपुर थाने के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है और मामला खाद्य विभाग से जुड़ा है। इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ढाबे की जांच की।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश यादव और अजीत कुमार सिंह ने निरीक्षण में पाया कि ढाबे में साफ सफाई की स्थिति बेहद खराब है। परिसर में गंदगी फैली हुई है और खाने की चीजों को रखने का तरीका भी सही नहीं है। पेस्ट कंट्रोल भी नहीं कराया गया था। जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ढाबा फिलहाल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पनीर आटा तैयार ग्रेवी और रोटी के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं।