कोटद्वार। पोखड़ा ब्लॉक के ग्राम घंडियाल में लगाए पिंजरे में शनिवार सुबह एक गुलदार पकड़ा गया। चार दिन पहले इस गांव में गुलदार ने घास काटने गई प्रेमा देवी पर जबरदस्त हमला कर दिया था।
बताया जा रहा है कि 15 नवंबर को घड़ियाल मल्ला गांव की प्रभा देवी पत्नी नरेंद्र सिंह अपनी साथी संगीता देवी, लीलावती देवी और सोनम के साथ गांव से करीब 500 मीटर दूर खेत में घास काट रही थी, जहां गुलदार ने प्रेम देवी पर हमला कर दिया। गुलदार उसे ऊपर के खेत से नीचे के खेत तक घसीटता हुआ लेकर आया। प्रभादेवी ने गुलदार पर दरांती से वार किया और खुद की जान बचाई।
इस घटना में प्रभादेवी की गर्दन सर और कान के नीचे गुलदार के नाखूनों के गहरे निशान भी बन गए थे। इस घटना के बाद गांव में एक पिंजरा लगाया गया। ग्रामीण विनोद बिजोला ने बताया कि आज सुबह करीब छह बजे पिंजरे में गुलदार फंस गया। वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और गुलदार को रेंज ऑफिस ले जाने की तैयारी है।
