देहरादून में विवादित पोस्ट के बाद बवाल, सड़कों पर उतरी भीड़ तो पुलिस ने खदेड़ा

देहरादून में सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के बाद हालात अचानक बिगड़ गए। पटेल नगर थाना क्षेत्र में बड़ी…

1200 675 25115070 thumbnail 16x9 jhgf

देहरादून में सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के बाद हालात अचानक बिगड़ गए। पटेल नगर थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल आए और लाल पुल के पास भीड़ जमा हो गई। इस दौरान नारेबाजी हुई और सड़क पर जाम लगाकर माहौल को खराब करने की कोशिश की गई।

बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर बितर कर दिया। इसके बाद शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया। प्रशासन की ओर से साफ चेतावनी दी गई है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने खुद ही मुकदमा दर्ज किया है। आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले गुलशन नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और विवादित पोस्ट को हटवा दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी कीमत पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

एसएसपी अजय सिंह ने बयान दिया कि अशांति फैलाने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। इससे पहले उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में भी इसी तरह का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। वहां जुलूस के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव तक कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति पर काबू पाया और कई लोगों को गिरफ्तार किया था।

अब काशीपुर के बाद देहरादून में भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास हुआ, लेकिन पुलिस की तत्परता और सख्ती के चलते हालात ज्यादा गंभीर नहीं हो पाए। सरकार की ओर से भी साफ कर दिया गया है कि प्रदेश में किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।