कोरबा जिले से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है जिले मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार हेलीपैड के पास उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक युवक ने घर में तोड़फोड़ के बाद रसोई गैस सिलेंडर का वाल्व खोल दिया और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया।
युवक की पहचान ऋषिकेश सिदार के रूप में हुई है। प्रत्यक्ष दर्शन का कहना है कि युवक 2 घंटे तक लगातार घर के भीतर हंगामा करता रहा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए दमकल वाहन और मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच विवाद होने के कारण युवक ने यह कदम उठाया था।
घटना के दौरान आसपास के कॉलोनी वासी डर गए क्योंकि गैस लीक के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और अस्पताल भेज दिया है फिलहाल मामले की जांच चल रही है। इस वायरल वीडियो X @gharkekalesh द्वारा पोस्ट किया गया है।
