चमोली के नंदानगर में बादल फटा, घर मलबे में दबे, लापता लोगों की तलाश जारी

चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। तहसील घाट नंदानगर में आसमान से आफत बरसने के बाद कई…

1200 675 25036764 thumbnail 16x9 hg

चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। तहसील घाट नंदानगर में आसमान से आफत बरसने के बाद कई घर मलबे में दब गए हैं। यहां अब तक दस लोगों के लापता होने की खबर है। इनमें से आठ लोग कुंतरी फाली गांव से और दो लोग धुरमा से बताए जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य के लिए टीमों को भेजा गया है। एनडीआरएफ गौचर से नंदप्रयाग के लिए निकल चुकी है और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर रवाना कर दी गई है। जिला अस्पताल से मेडिकल टीम के साथ तीन एंबुलेंस भेजी गई हैं।

कुंतरी फाली गांव से जो लोग लापता बताए जा रहे हैं उनमें कुंवर सिंह उम्र बयालीस साल उनकी पत्नी कांता देवी उम्र अड़तीस साल उनके बेटे विकास और विशाल शामिल हैं। इसके अलावा नरेंद्र सिंह उम्र चालीस साल जगदंबा प्रसाद उम्र सत्तर साल उनकी पत्नी भागा देवी उम्र पैंसठ साल और देवेश्वरी देवी उम्र पैंसठ साल का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। धुरमा गांव से गुमान सिंह उम्र पचहत्तर साल और ममता देवी उम्र अड़तीस साल लापता बताए जा रहे हैं।

बारिश की मार से धुरमा गांव में चार से पांच मकानों को नुकसान पहुंचा है। कुंतरी लगाफाली वार्ड में छह मकान पूरी तरह से मलबे में समा गए हैं। इस दौरान पांच लोग लापता हो गए और दो लोगों को बचा लिया गया है। नदी नाले उफान पर हैं और मोक्ष नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

स्थिति इतनी गंभीर है कि प्रशासन की टीमों को गांव तक पहुंचने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। अंधेरा होने के कारण फंसे हुए लोगों से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। हालांकि स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी राहत कार्य में जुटे हुए हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि नंदानगर के कुंतरी गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है और नुकसान कितना हुआ है यह साफ होने में अभी वक्त लगेगा। मौके पर जेसीबी मशीनें भेज दी गई हैं ताकि मलबा हटाने का काम जल्द शुरू किया जा सके।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई मकान मलबे में दब गए हैं और कई लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं। कुछ लोगों से फोन पर बात हुई है लेकिन लगातार बारिश और अंधेरा होने से हालात बेहद मुश्किल बने हुए हैं। प्रशासन ने सभी टीमों को अलर्ट पर रखा है और लगातार मौके पर नजर बनाए हुए है।