उत्तराखंड में 16.35 लाख रुपए की ठगी का मामला आया सामने, साइबर ठग हुआ गिरफ्तार

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में पुलिस ने एक साइबरअपराधी को गिरफ्तार किया है जिसने दो व्यक्तियों से 16.35 लख रुपए की ठगी की थी। यह…

n6701860011751018617888bdca8a62e1acedd4947c177ae7052154cf59c2deaa0726983ccf1e0439453ba7

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में पुलिस ने एक साइबर
अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसने दो व्यक्तियों से 16.35 लख रुपए की ठगी की थी। यह शख्स बिहार से गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने इस बारे में जानकारी को साझा की।


गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान साजिद खान जिसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है के रूप में हुई है जो पश्चिमी चंपारण का निवासी था। उसके खिलाफ ₹10000 का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने बताया कि कोटद्वार में आरती बेलवाल और गणेश चौधरी ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद अब भारतीय दंड संहिता के तहत धाराओं में मामला दर्ज किया गया था तब से आरोपी की तलाश की जा रही थी।


जांच में यह सामने आया कि बेलवाल से 6.90 लाख रुपये और चौधरी से 9.45 लाख रुपये ठगे गए थे, जिसमें आरोपी ने परिजनों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। पुलिस ने 24 जून को खान को बिहार से गिरफ्तार किया। खान को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।