पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, साथ ही उनकी बेटी और बहू के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह मामला उनके बेटे अकील की रहस्यमयी मौत के पांच दिन बाद सामने आया है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, अकील की मौत ने परिवार और राजनीतिक गलियारों में कई सवाल खड़े कर दिए थे। परिजनों के बीच विवाद की बात भी सामने आ रही है, जिसके बाद अब पुलिस ने जांच के दायरे को व्यापक कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि अकील की मौत के बाद से ही परिवार में तनाव का माहौल था। शुरुआती जांच में कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं जिनके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यह केस दर्ज किया है। हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया है कि किन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की अगली दिशा क्या होगी।
इस पूरे प्रकरण को लेकर स्थानीय प्रशासन सतर्क है। फिलहाल अकील की मौत की असली वजह और परिवार के सदस्यों की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाएगी।
