उत्तराखंड के नैनीताल में एक दर्दनाक घटना हुई। यहां कैंची धाम जा रही एक कार खाई में गिर गई। गहरी खाई में गिरने की वजह से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस कार में सात लोग सवार थे जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस का कहना है कि हादसे के समय कार में सात लोग सवार थे। सभी कैंची धाम जा रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे गिर गई। जिसमे 3 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गए हैं जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया और उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस का कहना है कि यह हादसा नैनीताल के लोहाली इलाके में हुआ हादसे की सूचना एसडीआरएफ को मिली तो तुरंत टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। एसडीआरएफ ने बताया कि कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी।
एसडीआरएफ ने अपने बयान में कहा कि 18 दिसंबर, 2025 को एसडीआरएफ को एक स्थानीय से सूचना मिली कि लोहाली इलाके के पास एक ट्रक खाई में गिर गया है, जिसके लिए बचाव के लिए एसडीआरएफ टीम की जरूरत है। इस सूचना पर, एसडीआरएफ टीम चीफ कांस्टेबल नवीन कुंवर के नेतृत्व में बचाव उपकरणों के साथ तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई।
बयान में आगे कहा गया है कि एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए, लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन तक पहुंची और 3 घायलों को स्ट्रेचर पर मुख्य सड़क पर लाया गया और अच्छे इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
