मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग पर गलोगी धार के समीप पर्यटकों की कार के आग लग गई। जिससे मौके पर ही हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि कार में सवार समय रहते सभी लोग वाहन से बाहर आ गए थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
सभी पर्यटक दिल्ली से मसूरी आ रहे थे। कार में सवार सभी पर्यटकों के सुरक्षित होने की खबर सामने आ रही है लेकिन कर पूरी तरह आग का गोला बन गई। बताया जा रहा है कि कंट्रोल रूम से सुबह करीब 10:00 बजे इस घटना के बारे में पता चला।
बताया गया कि गलोगी मसूरी रोड के पास एक कार में आग लग गई है। सूचना में चौकी कोलुखेत कोतवाली मसूरी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कार संख्या डीएल 7 सीएल 9768 आई20 कार में चार लोग सवार थे।
इनके नाम क्रमशः अमित गंगवार पुत्र गंगवार उम्र 37 वर्ष, अंजू गंगवार पत्नी अमित गंगवार उम्र 34 वर्ष, अमित ग्रोवर पुत्र चमन लाल उम्र 44 वर्ष , कार्तिका गंगवार पुत्री अमित गंगवार उम्र 11 वर्ष निवासी विवेक विहार नई दिल्ली है।
बताया जा रहा है कि यह सभी दिल्ली निवासी मसूरी जा रहे थे तभी वाहन गर्म हो गया और इंजन में अचानक से आग लग गई। वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित है। किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।
मौके पर फायर सर्विस और पुलिस की सहायता से आग बुझाई गई। वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया गया है। यातायात सुचारु रूप से चल रहा है।