देहरादून एमडीडीए कार्यालय में गजब नजारा, टेंडर लेने गए ठेकेदारों में चले लात-घूंसे

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण कार्यालय में शुक्रवार को विकास कार्यों के टेंडर को लेकर ठेकेदार आपस में भिड़ गए।कहासुनी के बाद कुछ ठेकेदारों में मारपीट…

Pi7compressedn6946641541766803010108d05cf685ed5755eb7c1ef3dad06a38bf4e5ebaebeef08c97ee7ce56348312e8a

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण कार्यालय में शुक्रवार को विकास कार्यों के टेंडर को लेकर ठेकेदार आपस में भिड़ गए।कहासुनी के बाद कुछ ठेकेदारों में मारपीट हो गई। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने तत्काल प्रभाव से टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है।


उन्होंने मारपीट करने और कार्यालय में बेवजह हंगामा करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट में डालने का निर्देश दिया प्राधिकरण की ओर से दून शहर, विकासनगर और ऋषिकेश में करीब पचास करोड़ रुपये की लागत से डेढ़ सौ से ज्यादा विकास कार्य करवाने के लिए टेंडर जारी किए थे।


शुक्रवार दोपहर तीनों क्षेत्र के ठेकेदार मौके पर पहुंचे आरोप लगाया जा रहा है कि विकास नगर और ऋषिकेश के ठेकेदारों को टेंडर डालने से रोका गया है। यह कहा गया कि सभी ठेकेदार अपने-अपने क्षेत्र में ही टेंडर डालेंगे इसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई।


नोक झोक के बाद कुछ ठेकेदार मारपीट पर उतर आए। विवाद बढ़ता हुआ देखकर अधिकारियों ने और कर्मचारियों ने बीच बचाव करते हुए ठेकेदारों को शांत करवाया। इसके बाद मामले की शिकायत उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी तक पहुंची। उन्होंने तत्काल प्रभाव से टेंडर प्रक्रिया निरस्त करने के आदेश जारी किए।

साथ ही मारपीट के आरोपी ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए हैं। उपाध्यक्ष ने कहा कि कोई भी ठेकेदार कहीं भी टेंडर डालने को स्वतंत्र है।


नगर निगम और एमडीडीए में विकास कार्यों के टेंडर में सिंडीकेट हावी होता जा रहा है। अधिकारियों से मिलीभगत कर अन्य ठेकेदारों पर क्षेत्र विशेष के काम नहीं लेने का दबाव बनाया जाता है। इससे सरकार को करोड़ों रुपये की चपत लग रही है।


देहरादून शहर के ठेकेदारों ने आरोप लगाया है कि कुछ ठेकेदार टेंडर प्रक्रिया के दौरान लड़ाई पर उतर आए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी इस बारे में शिकायत की और मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।


भंवर सिंह पुंडीर, अल्का पुंडीर, ओम कंस्ट्रक्शन, जय दुर्गा कंस्ट्रक्शन, सक्षम आदि ने एमडीडीए से टेंडर निरस्त करने के लिखित आदेश जारी करने की मांग की।

Leave a Reply