वर्क फ्रॉम होम नौकरी के नाम पर युवक के साथ हुआ बड़ा फ्रॉड, जाने पूरा मामला

अल्मोड़ा के द्वाराहाट थाने में एक युवक ने वर्क फ्रॉम होम नौकरी के झांसी में आकर 88000 अपने गंवा दिए। बताया जा रहा है कि…

Pi7compressedScreenshot 20250906 123408 Google

अल्मोड़ा के द्वाराहाट थाने में एक युवक ने वर्क फ्रॉम होम नौकरी के झांसी में आकर 88000 अपने गंवा दिए। बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप पर मिले मैसेज में उसे फोक्सबिट एक्सचेंज का एचआर असिस्टेंट बताया गया।


अल्मोड़ा के द्वाराहाट थाने में दर्ज में मुकदमे में युवक ने वर्क फ्रॉम होम नौकरी के बारे में बताया। उसने बताया कि उसे फंसाया गया और उसे 88000 की धनराशि वसूल की गई।

पुलिस ने बताया कि बूंगा द्वाराहाट निवासी युवक कहना था कि व्हाट्सएप पर उसे मैसेज आया सामने वाले ने उसे स्वंय को फोक्सबिट एक्सचेंज का एचआर असिस्टेंट बताते हुए वर्क फ्राम होम की नौकरी का ऑफर दिया। प्रतिदिन का 5000 से ₹20000 का उसे वेतन देने का वादा भी किया।

लिंक भेज कर 5 स्टार रेटिंग देने को कहा शुरू में उसे कुछ रुपए मिलते रहे। इसके बाद साइबर तक अलग-अलग लिंक भेजता रहा और काम के नाम पर छोटी-मोटी धनराशि देता रहा।


इससे पीड़ित का लालच बढ़ता ही चला गया। इस दौरान ऐसे कई मैसेज आए और युवक के खाते में रुपये भी आते रहे, लेकिन आंखरी बार साइबर ठग ने युवक को अपनी जाल में फंसाते हुए कुल 80000 रुपये का गबन कर दिया। तब जाकर युवक को ठगी का एहसास हुआ। लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।