लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के मस्तराम घाट पर नहाते समय चंडीगढ़ निवासी BBA का एक छात्र गंगा में बह गया । वह अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। एसडीआरएफ की टीम अभी भी उसे तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि करीब 5:00 बजे इस बारे में सूचना मिली थी। एक युवक गंगा में नहाते समय अचानक बह गया।
सूचना पर ढालवाला से एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों एवं स्कूबा डाइविंग सेट के साथ घटनास्थल पर पहुंची। बताया कि गंगा में बहे युवक की पहचान 20 वर्षीय कुनाल वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी जीरकपुर, चंडीगढ़ के रूप में हुई है।
युवक बीबीए. तृतीय वर्ष का छात्र है, जो अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया हुआ था। शाम के समय वह दोस्तों के साथ नहाते हुए गंगा की तेज धारा में बह गया।
एसडीआरएफ टीम डीप डाइविंग तकनीक एवं बोर्ड की सहायता से सर्च अभियान अभी भी चल रही है टीम के गोताखोरों ने गंगा की गहराई से सर्चिंग की है। अंधेरा अधिक होने की वजह से सर्च ऑपरेशन दूसरे दिन भी चालू रहेगा। इंस्पेक्टर सजवाण ने बताया कि नदी की गहराई, प्रवाह की तीव्रता एवं दृश्यता की कमी के कारण सर्चिंग में कठिनाई आ रही है।
