चूड़ियों की दुकान मे काम करने वाले ने तोड़ दी करोड़ो की चूड़ियां फिर दुकान मालिक ने उठाया यह कदम, मचा हंगामा

आप जिस कंपनी में काम करते हैं वह गलती करने पर आपके साथ क्या-क्या नहीं कर सकता है। आपको नौकरी से भी निकाला जा सकता…

Screenshot 20251027 084952 Dailyhunt

आप जिस कंपनी में काम करते हैं वह गलती करने पर आपके साथ क्या-क्या नहीं कर सकता है। आपको नौकरी से भी निकाला जा सकता है। आपकी सैलरी काटी जा सकती है लेकिन आज हम आपको जो बताने वाले हैं वह बेहद हैरान करने वाला मामला है।


बताया जा रहा है कि यह मामला चीन में एक दुकान के कर्मचारी ने 10 लाख युआन यानी 1.24 करोड रुपए से ज्यादा की कीमतों की जेड (Jade) चूड़ियां तोड़ दीं। जिसके बाद दुकान के मालिक ने उस कर्मचारी के साथ जो किया, वो पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन गया।


यह घटना अक्टूबर में जिआंगसू प्रांत के सूज़ौ में हुई। एक क्लर्क ने मेज हिलाते समय गलती से जेड (Jade) की चूड़ियों का एक डिब्बा गिरा दिया। डिब्बे में लगभग 50 चूड़ियां थीं, जिनमें से 30 टूटी हुई थीं। बताया जाता है कि ये चूड़ियां दुर्लभ और अमूल्य थीं और इनका बीमा भी नहीं था।

जैसे ही चूड़ियां टूटने की घटना घटित हुई, दुकान पर मौजूद सभी कर्मचारियों की सांसें अटक गईं। क्योंकि चूड़ियों की कीमत करोड़ों में थी। सबको लगा कि कर्मचारी मुसीबत में पड़ गया है। उस कर्मचारी का मुसीबत में पड़ना तय था. क्योंकि चूड़ियों की कीमत दस लाख युआन या ₹1.24 करोड़ से ज़्यादा थी।
इतना बड़ा नुकसान होने के बाद भी दुकान के मकान मालिक का बर्ताव बेहद हैरान करने वाला था।

इतने बड़े नुकसान के बाद दुकान के मालिक चेंग ने क्लर्क पर मुकदमा नहीं किया और न ही उसे नौकरी से निकाला। उसने क्लर्क से मुआवजा लेने से भी इंकार कर दिया और गलती की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली। उसने कहा कि मैंने क्लर्क के से कहा था की चूड़ियां रख दे। युवा अक्सर जल्दबाजी में ऐसा कर देते हैं। अब दुकान मालिक के दयालुता की कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।


इस पूरी घटना के बाद चीन के इस दुकान मालिक का बयान भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि युवाओं को और मौके मिलने चाहिए. इस घटना से सभी को कुछ सीख मिलनी चाहिए। पैसा लौटाया जा सकता है, लेकिन विश्वास और इंसानियत अगर टूट जाए, तो उसे लौटाना असंभव है।

हम सभी इंसान हैं, गलतियां होंगी। किसी की गलती पर गुस्सा करने से बेहतर है कि उसे सहारा दिया जाए, वहीं अब लोग दुकान मालिक की खूब तारीफें कर रहे हैं और उनके हिम्मत की मिसाल दे रहे हैं।