गले में चॉकलेट का टुकड़ा अटकने से 7 महीने की बच्ची की तड़प-तड़पकर मौत

महाराष्ट्र से एक बेहद दिल को दुखाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां पर 7 महीने की मासूम बच्ची की जान एक चॉकलेट की…

n68060022217575904652408df7b8af8ddf32d61921d2c059c8392498ae11ec47e9ec388629164eaa4e531f

महाराष्ट्र से एक बेहद दिल को दुखाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां पर 7 महीने की मासूम बच्ची की जान एक चॉकलेट की वजह से चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्ची अपने घर में खेल रही थी और अचानक चॉकलेट का एक टुकड़ा उसके गले में फंस गया।

मृतक बच्चे की पहचान आरोही आनंद खोड़ के रूप में हुई है। यह दर्दनाक घटना उस समय की है जब आरोही अपने घर पर खेल रही थी। खेलते खेलते गलती से उसने एक चॉकलेट का टुकड़ा निगलने की कोशिश की, लेकिन वह टुकड़ा उसके गले में फंस गया।

परिजनों ने बच्ची की हालत बिगड़ते हुए देख कर उसे अस्पताल ले गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद माता-पिता गहरे सदमे में आ गए और उनके पूरे परिवार में माता पसर गया है।

छोटे बच्चों के गले में चीज फंसने से पहले भी कई मासूमों की मौत की खबर सामने आ चुकी है। इससे पहले हाल ही में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 16 महीने के एक मासूम के गले में छोटा सा चना फस गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी।

मजदूरी करके गुजारा करने वाले जयकुमार का बेटा घर में चना खा रहा था इस दौरान एक दाना उसके गले में फंस गया। छटपटाते बच्चे को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे लेकिन तब उसकी मौत हो गई थी।


फर्रुखाबाद में पांच साल की एक बच्ची की गुब्बारा चबाते हुए फंसने से मौत हो गई थी। भड़ौसा गांव निवासी मोहम्मद नाजिद की बेटी घर के बाहर खेल रही थी। बच्चे गुब्बारा फुलाने लगे. बच्ची ने एक गुब्बारा मुंह में डाल लिया। गुब्बारा उसके गले में फंस गया। परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।