6 महीने का बच्चा बंद कमरे में खेल रहा था तीन लाशो के बीच में, खौफनाक मंजर देख आंखों से निकल गए आंसू

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सगरा सुंदरपुर बाजार में बृहस्पतिवार को मां-बेटे समेत तीन लोग संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाए…

n6701260391751001919154defc165e9b0e7dcf47524d835c7de52c4085e282e73c9393b83a44449e45b2e9

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सगरा सुंदरपुर बाजार में बृहस्पतिवार को मां-बेटे समेत तीन लोग संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।


अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अंकित पटवा मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला था और सगरा सुंदरपुर बाजार में अपनी नानी यशोदा के साथ रहता था। पुलिस के मुताबिक रात में अंकित उसकी पत्नी रिया और मां आशा पटवा के साथ भोजन करने के बाद अपने बच्चों के साथ कमरे में सोने चला गया। सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर अनहोनी होने के आशंका जताई गई।


पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो मां-बेटे और बहू का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था, और उनके मुंह से झाग निकल रहा था जबकि उसी कमरे में बेड के बीचों बीच छह महीने का मासूम बच्चा खेलता हुआ मिला, जो इस दर्दनाक मंजर से बिल्कुल अनजान था।


पुलिस अधिकारी का कहना है की पहली बार देखने से ऐसा लग रहा है कि दिन तीनों की जहर खाने से मौत हुई है। तीनों लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। इस घटना के संबंध में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।