अचानक गायब हुई 5 साल की बच्ची मिली एक अधेड़ के साथ, देखते ही मां चिल्लाई फिर इकट्ठा हो गए लोग

अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव में एक अधेड़ 5 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करते हुए दिखाई दिया। इस मामले में आरोपित के खिलाफ मुकदमा…

i56klu0o ajmer minor rape

अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव में एक अधेड़ 5 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करते हुए दिखाई दिया। इस मामले में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने थाने में शिकायत दर्ज की की करीब शाम 5:00 बजे वह अपनी मासूम बच्ची के साथ पशुओं के लिए चारा लेने पैदल जंगल गई थी। करीब 6:00 बजे महिला चारा सिर पर रखकर पैदल गांव की तरफ लौट रही थी।

इस दौरान उसकी मासूम बेटी भी पीछे पीछे पैदल चल रही थी। रास्ते में 45 वर्षीय अधेड व्यक्ति आया और बच्ची को बहला फुसला कर अपने साथ आम के बाग में ले गया। कुछ समय बाद महिला ने पीछे मुड़कर देखा तो बेटी गायब थी।


महिला ने चारा जमीन पर गिरा बच्ची की तलाश में उसी रास्ते पर लौट कर देखा कि आम के बाग में अधेड़ व्यक्ति बच्ची के साथ छेड़छाड़ का प्रयास कर रहा है। महिला ने शोर मचाया तो जंगल में कार्य कर रहे दो-तीन लोग मौके पर पहुंचे और उक्त व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।


मासूम बच्ची की माता की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोसी गांव भटपुरा निवासी ऐदल सिंह पुत्र गंगाशरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही मासूम बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि आरोपित ऐदल सिंह काे गिरफ्तार कर लिया गया है।