₹20 की जलेबी की वजह से चली गई संजय की जान, भरे बाजार में लोग देखते रहे तमाशा

हापुड अठसैनी गांव में संजय की हुई हत्या से पूरा गांव स्तबध है। मेहनत करके अपने परिवार का पेट भरने वाले संजय को बीच बचाव…

n682518838175877020374579ba54cff33a05471b595afcb96624368c1451a4b34e13e270dce1973c6defcc

हापुड अठसैनी गांव में संजय की हुई हत्या से पूरा गांव स्तबध है। मेहनत करके अपने परिवार का पेट भरने वाले संजय को बीच बचाव करना इतना महंगा पड़ा कि उसकी जान चली गई। दिन निकलते भरे बाजार पिटाई करके निर्दोष की हत्या करने तथा वहां मौजूद लोगों का मूक दर्शक बनकर इस पूरे विवाद को देखते रहना इस पूरे समाज पर एक सवाल खड़ा कर रहा है।


यह मामला गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र का अठसैनी गांव मुस्लिम एवं दलित आबादी के गांवों में शुमार होता है। इस गांव में करीब 15 घर कश्यप समाज के हैं दूर के रिश्ते से यह प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप के भी रिश्तेदार हैं।

कश्यप समाज के लोगों के पास खेती बाड़ी की जमीन नहीं है लेकिन वह दुकान और अन्य कार्य करके अपने परिवार का पेट पालते हैं। बुधवार को संजय रोज की तरह अपनी किराने की दुकान पर गया था। उसके साथ उसका भतीजा सचिन भी अपनी मिठाई की दुकान पर जलेबी बना रहा था।


संजय को क्या पता था कि चंद मिनटों के बाद वह इस दूनिया से विदा होने वाला है। मात्र 20 रुपये की जलेबी के ऊपर दंबग उसकी जान ले लेंगे। हमले के दौरान वह आसपास खड़े लोगों से बचाने की गुहार लगाता रहा, आरोपित लोग उसके प्राइवेट पार्ट पर लात घूसों से वार करते रहे।

लेकिन अपने को सभ्य समाज का हिस्सा बताने वाले लोग वहां संजय की सांस थमने तक मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे।


यह घटना से हत्या ही नहीं बल्कि इस समाज के बारे में भी बताती है कि कैसे लोग मूकदर्शक बनकर सब कुछ देखते रहे। कोई साहस करके अगर हमलावरों को अलग कर देता तो शायद संजय की जान बच जाती।

परिजनों का कहना है कि संजय के पास आमदनी का एकमात्र साधन किराने की छोटी दुकान थी। इसी के सहारे वह अपने परिवार का पेट पाल रहा था। उसका बड़ा बेटा भी 17 वर्ष का है। ऐसे में आय का कोई और साधन नहीं है संजय के परिवार के सामने अब मुसीबत का पहाड़ खड़ा हो गया है।


वहां मौजूद लोगों का कहना है कि आरोपी पक्ष काफी झगड़ालू किस्म का है। करीब डेढ़ वर्ष पहले भी उन्होंने गांव में झगड़ा किया था और छत पर चढ़कर सभी पर पथराव किया था। मोहल्ले में आए दिन वह लोग शराब पीकर हंगामा भी करते हैं। हालांकि अभी तक 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और उन्हें जेल भी भेज दिया गया है।