घाघरा नदी में भैंस नहला रहा था 13 वर्ष का किशोर, गर्दन पकड़कर पानी में खींच ले गया मगरमच्छ; देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घाघरा नदी के किनारे भैंस नहला रहे…

n66961519917506783713119dae2e0a1c4a063284cbf43fbf5c7e378c78e1a44d3df1fd7145f6dbf8f74f61

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घाघरा नदी के किनारे भैंस नहला रहे एक किशोर को मगरमच्छ ने नदी में खींच लिया।

बताया जा रहा है कि मगरमच्छ ने पहले उसका पैर पड़कर उसे नदी में गिराया और फिर उसकी गर्दन दबोच कर पानी में ले गया।


इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। बच्चे की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक की हादसा उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के सोनौली मोहम्मदपुर गांव में हुआ।

गांव के रहने वाले कुंवर बहादुर यादव का पुत्र राजा बाबू उर्फ नान यादव (13) नदी के किनारे भैंस नहला रहा था। तभी एक मगरमच्छ अचानक पानी से बाहर आया और उसे अपने जबड़े में दबोच कर नदी में खींच ले गया।


घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लगभग 5 घंटे की तलाश के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला सोमवार सुबह तलाश अभी और फिर से शुरू किया गया।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मगरमच्छ ने पहले बच्चे के पैर को जबड़े में लिया और उसे गिराने के बाद गर्दन पकड़कर पानी में खींच ले गया। यह सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि बच्चा संभल भी नहीं पाया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर मदद करने की कोशिश की लेकिन कोई भी पानी में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।


घटना के बाद गांव में काफी दहशत का माहौल हो गया है इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मगरमच्छ बच्चों को दबोचे हुए पानी में ले जाता दिखाई दे रहा है।

ये वीडियो एक्स पर @SachinGuptaUP नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में कुछ सेकंड के लिए बच्चे का सिर पानी के ऊपर आता है, फिर मगरमच्छ उसे नीचे खींच लेता है और कुछ देर बाद दोनों नदी में पूरी तरह गायब हो जाते हैं। यह घाट क्षेत्र घाघरा नदी के किनारे स्थित है और स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी बढ़ने के बाद इसमें मगरमच्छों की आवाजाही काफी बढ़ जाती है।

स्थानीय निवासी कहते हैं कि इस क्षेत्र में मगरमच्छ अक्सर दिखाई देते हैं। ये घटना पिछले एक महीने में दूसरी घटना है जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई।