इंदौर के लसूडिया क्षेत्र स्थित ओमेक्स सिटी वन में रहने वाली 12 वर्षीय अंजली लश्करी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का कहना है की बच्ची को अचानक घबराहट और सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उसकी मां बबीता उसे डॉक्टर के पास ले गई।
प्राथमिक जांच के बाद अंजलि को एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बबीता एक घरेलू सहायिका का कार्य करती है। उसने बताया कि वह काम करके जब घर लौटी तो अंजलि काफी घबराई हुई थी उसकी हालत देखकर तुरंत उसे अस्पताल लेकर जाया गया। बबीता का कहना है कि अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही अंजलि ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
जानकारी के मुताबिक अंजलि अपनी मां और दो बहनों के साथ रहती थी। पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी जिससे परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसकी मां बबीता पर आ गई थी। अंजलि तीन बहनों में सबसे छोटी थी और घटना के समय दोनों बड़ी बहाने घर पर ही थी। अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है।
लसूड़िया पुलिस का कहना है कि बच्ची की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, इसलिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि यह कोई मेडिकल इमरजेंसी थी या किसी और वजह से बच्ची की जान गई।
