100 घंटे में बना दिया 100 किलोमीटर का लंबा एक्सप्रेसवे, देखती रह गई पूरी दुनिया, भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड!

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तेजी से देश में एक्सप्रेस वे बना रहा है। किसी भी देश में उसके विकास को यातायात के लिए अच्छी सड़कों…

A 100 km long expressway was built in 100 hours, the whole world kept watching, India made a world record!

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तेजी से देश में एक्सप्रेस वे बना रहा है। किसी भी देश में उसके विकास को यातायात के लिए अच्छी सड़कों से मापा जाता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इस काम को करने में दक्ष हो गई है। इसी से जुड़ा एक रिकॉर्ड भी अब भारत के खाते में दर्ज हो गया है।

भारत का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। एनएचएआई ने एक्सप्रेसवे बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से

100 घंटे में 100 किलोमीटर लंबी सड़क तैयार

19 मई 2023 को NHAI ने अपनी क्षमता दिखाते हुए 100 घंटे के रिकॉर्ड समय में 100 लेन किलोमीटर की दूरी पर बिटुमिनस कंक्रीट बिछा दी। इसके साथ ही गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे ने इतिहास रच दिया। रिकॉर्ड बनाने के लिए एजेंसी को 80000 मजदूर की जरूरत पड़ी और उसके साथ 200 रोड रोलर्स भी इस्तेमाल किए गए। 6 लेन वाले इस एक्सप्रेसवे ने गाजियाबाद और अलीगढ़ के बीच की यात्रा के समय को काफी कम कर दिया।

गाजियाबाद से अलीगढ़

यह एक्सप्रेसवे नेशनल हाईवे 34 का हिस्सा है, जो बुलंदशहर के रास्ते गाजियाबाद और अलीगढ़ को जोड़ता है। एक्सप्रेसवे का निर्माण सिंगापुर स्थित एजेंसी लार्सन एंड टुब्रो और क्यूब हाईवे के साथ साझेदारी में किया गया था। गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेस व्हीकल 118 किमी लंबा है। गाजियाबाद और अलीगढ़ के अलावा यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में दादरी, नोएडा, सिकंदराबाद, बुलंदशहर और खुर्जा जैसे शहरों को भी साथ में जोड़ता है।

NHAI ने बनाया था गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

तेजी से नए हाईवे बनाने का रिकॉर्ड बनाना NHAI के लिए कोई नई बात नहीं है। अगस्त 2022 में, NHAI ने NH-53 पर अमरावती और अकोला के बीच 105 घंटे, 33 मिनट में 75 किमी सड़क का निर्माण कर गिनीज बुक बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया।