उपपा अध्यक्ष का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिए व्यक्ति को पीसी तिवारी का माओवादियों से संपर्क होनें की बात कूबलवाने का दबाव डाला

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष ने पुलिस पर लगाया सुनियोजित षड़यंत्र का आरोप

IMG 20181113 173443

new-modern

अल्मोड़ा:- उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने पार्टी के जनांदोलनों से घबराकर पुलिस के माध्यम से सुनियोजित षड़यंत्र करवाने का आरोप लगाते हुए उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी ने एेसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है|
दरअसल पत्रकार वार्ता के दौरान पीसी तिवारी ने कहा कि एसओजी ने एक साजिश के तहत गुलदार की खाल प्रकरण पर अधिवक्ता को गिरफ्तार किया है| अधिवक्ता की ओर से न्यायालय में एक इस्तगासा दायर किया है जिसमें पुलिस व एसओजी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए पूरे मामले की जानकारी दी गई है जिसमें यह बात कही है कि पुलिस टीम ने अधिवक्ता को हिरासत में लेकर यह कहने को बाध्य किया कि यदि वह यह कह दे कि वह माओवादी खीम सिंह को जानने व उसके संबंध पीसी तिवारी से होने की बात स्वीकार कर ले तो उसे छोड़ दिया जाएगा| उन्होंने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई निंदनीय है जिस एसओजी पर इतने आरोप लग रहे हैं उस टीम को विभागीय अधिकारी पुरस्कृत कर रहे हैं| उन्होंने मांग की कि इस प्रकरण की जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए| इस मौके पर अधिवक्ता मनोज पंत, गोपाल राम, जीवन चन्द्र जेसी आदि मौजूद थे|

IMG 20181113 173430