Almora breaking- अल्मोड़ा पहुंचे सीएम का विरोध कर रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री के अल्मोड़ा Almora आगमन पर विरोध प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने यहां पशु चिकित्सालय के पास रोक दिया।

new-modern

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता यहां पोस्ट आफिस के पास एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में काॅलेज गेट की ओर जाने लगे। मुख्यमंत्री होश में आओ, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करो जैसे नारे लगा रहे थे।

यहां देखे वीडियो

Almora- वरिष्ठ कांंग्रेस नेत्री बीना स्टीफन के निधन पर जताया शोक


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में अधिकारियों की बैठक लेने के बाद एसएसजे कैंपस में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लेने के लिये जाना था और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता उनके विरोध के लिये वहां जा रहे थे तो उन्हे वहां मौजूद पुलिस बल ने पशु चिकित्सालय के पास रोक दिया। मुख्यमंत्री सोबन सिंह जीना परिसर पहुंचने के बाद ही उन्हें वहां से जाने दिया।

इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सेवायें बदहाल है और आये दिन उचित इलाज के अभाव में गर्भवती महिलायें दम तोड़ रही है। कहा कि मुख्यमंत्री आज अल्मोड़ा आये है और वह उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये अनुरोध करने आये थे लेकिन पुलिस बल ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया।

Almora-एनटीडी-बाड़ेछीना-सेराघाट मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग, आंदोलन की चेतावनी


विरोध प्रदर्शन करने वालों में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल रावत, धीरेन्द्र गैलाकोटी, विपुल कार्की, जागेश्वर विधानसभा अध्यक्ष ललित सतवाल, पूर्व छात्र संघ सचिव आशीष पंत, नितिन रावत, विक्रम नेगी, पवन कैड़ा, दिनेश नेगी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/