सभासद प्रत्याशी अमित ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क

कार्यकर्ताओं की टीम जुटी है जनसंपर्क में अल्मोड़ा:- लक्ष्मेश्वर वार्ड से भाजपा के टिकट पर सभासद का चुनाव लड़ रहे अमित साह मोनू ने चुनाव…

कार्यकर्ताओं की टीम जुटी है जनसंपर्क में

IMG 20181027 WA0257
अल्मोड़ा:- लक्ष्मेश्वर वार्ड से भाजपा के टिकट पर सभासद का चुनाव लड़ रहे अमित साह मोनू ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है| शनिवार को अपनी टीम के साथ उन्होंने साईबाबा कालोनी व रानीधारा में संपर्क कर वोट मांगे| कार्यकर्ताओं की टीम ने घर घर जाकर लोगों से समर्थन की अपील की उन्होंने बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता से हल करने का वादा भी किया उनके साथ भाजपा नेता दर्शन रावत, पीयूष सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे|

IMG 20181027 WA0256