International mountain day अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस आज, पढ़ें पूरी खबर

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

International mountain day aaj, pade puri khabar

new-modern

प्रतिवर्ष 11 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस (International mountain day) मनाया जाता है, यह दिवस समृद्ध जैव विविधता का जश्न मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित एक दिवस है।

पर्वत हमारी पृथ्वी का लगभग 27% भाग घेरते हैं इसके साथ साथ सभी प्रमुख जैवविविधता क्षेत्रों का लगभग 30% क्षेत्र पहाड़ों पर ही है।

कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लेने के बाद भी हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिज विज निकले कोरोना पाॅजिटिव, पढ़ें पूरी खबर

इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस की थीम  “पर्वतीय जैव विविधता” है, अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस की शुरुआत 2003 से हुई, प्रथम बार अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस 11 दिसंबर 2003 को मनाया गया था।

अब देश के सभी थाने होंगे सीसीटीवी (CCTV camera) की निगरानी में, पढ़े पूरी खबर

अपडेट खबरों केे लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें