ठुमक चलत राम चंद्र बाजत पैजनियां….सांस्कृतिक नगरी में रामजन्म प्रसंग के मंचन से शुरू हुई रामलीला

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

पहले दिन हुआ रामजन्मोत्सव का मंचन

IMG 20181010 WA0046

अल्मोड़ा:- सास्कृतिक नगरी अल्मोड़ा नवरात्र प्रारंभ होते ही रामलीला मंचन में जुट गई है| आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर राम जन्मोत्सव के मंचन के साथ ही रामलीला का आगाज हो गया है|

IMG 20181010 WA0043

new-modern

हुक्का क्लब, धारानौला, नंदादेवी,कर्नाटकखोला, राजपुरा ,सरकार की आली सहित विभिन्न स्थानों पर बुधवार से रामलीला मंचन का आगाज किया गया, दो महिने के कड़े रियाज के बाद पात्र मंच पर उतरे, धारानौला में रावण तपस्या, मुनियों पर अत्याचार व मुनियों के रक्त को घड़े में एकत्र कर उसे जमीन पर गाड़ने के अलावा संतान प्रप्ति के लिए भगवद भजन कर रहे दशरथ को चार पुत्रों की प्राप्ति, सीता जनम आदि पौराणिक प्रसंगों का मंचन किया गया| ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोग रामलीला का आनंद लेने पहुंचे|

IMG 20181010 WA0045