अल्मोड़ा में निर्माण स्थल पर अचानक शुरु हुआ लैंडस्लाइड, लोगों ने काम के तरीके पर उठाए सवाल

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

Landslide suddenly started at construction site in Almora, people questioned the way of work

Landslide suddenly started at construction site in Almora

new-modern

अल्मोड़ा, 22 सितंबर 2020- अल्मोड़ा के धारानौला में एक निर्माणाधीन कार्य स्थल के पास अचानक लैंड स्लाइड होने से लोगों में हड़कंप मच गया|

Landslide suddenly started at construction site in Almora


स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण स्थल के पास विस्फोट के बाद पत्थरों का गिरना शुरु हुआ और कई आसपास के भवनों में कंपन भी हो गया लोगों ने यहां किये जा रहे काम और काम के तरीके पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जिम्मेदार संस्थाओं के ढुल मुल रवैये से इस सार्वजनिक स्थान पर हो रहे निर्माण कार्य में लगातार नियमों की अवहेलना की जा रही है| दबकि प्रशासन से शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है| जिला पंचायत सदस्य जीवन भंडारी ने तक्काल नियम विरुद्ध चल रहे इस कार्य पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की है जबकि सैकुड़ा के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर आरोप लगाया कि पत्थरों की अवैध बिक्री के लालच के चलते इस कार्य को बेरोकटोक किया जा रहा है|