बूस्ट सेफ आयल अभियान के तहत खाद्य विभाग की टीम ने लिए खाद्य तेल के सैंपल

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

Food Department team took samples of edible oil under Boost Safe Oil Campaign बूस्ट सेफ आयल अभियान

new-modern
बूस्ट सेफ आयल अभियान

अल्मोड़ा,26 अगस्त 2020— खाद्य विभाग की टीम ने अल्मोड़ा में विभिन्न स्थानों से खाद्य तेल के कुल 8 नमूने लिए। इन नमूनों को जांच के लिए भेजा जा रहा है इनकी रिर्पोट 21 दिन में आ जाएगी। बूस्ट सेफ आयल अभियान

बूस्ट सेफ आयल अभियान... 1

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि एफएसएसएआई की ओर देश भर में खाद्य तेलों की गुणवत्ता परखने के लिए यह अभियान चलाया गया है।

यह अभियान केवल खाद्य तेल की गुणवत्ता परखने के लिए ही चलाया जा रहा है यानि सैंपलिग विधिक कार्यवाही के लिए नहीं की जा रही है। बावजूद यदि सैंपल फेल होता है तो एफएसएसएआई अग्रिम कार्यवाही कर सकता है। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट, चौखुटिया,मासी, भिकियासैण, ताकुला,और अल्मोड़ा से आठ नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इस अभियान में अ​भि​हीत अधिकारी एएस रावत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह शामिल थे।