ब्रेकिंग — अल्मोड़ा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म (Rape), परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

Almora Breaking, nabalig ke sath dushkarm(rape) ,parijano ki tahrir par mukadama darj

अल्मोड़ा। यहां अल्मोड़ा तहसील के एक ग्रामीण ने एक गांव ही के एक युवक पर उसकी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म (rape) का आरोप लगाया है। ​पीड़िता के गर्भवती होने के बाद उसके परिजनों को इसका पता लगा और फिर उसके भाई ने राजस्व पुलिस के पास मुकदमा दर्ज करवाया।

new-modern

मामला एक ही गांव का है। राजस्व उप निरीक्षक रमेश सिंह बजेली ने बताया है कि शिकायत पर पोक्सो एक्ट तथा धारा 376 के अंतर्गत मामला दर्ज कर दिया गया है। और मामले की जांच की जा रही है।

राजस्व उप निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता के भाई द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 7—8 माह पूर्व गांव ही के एक युवक ने उसकी बहन के साथ दुराचार (rape) किया। और उसके गर्भवती होने के बाद उन्हे बालिका ने बताया कि उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया।

राजस्व उप निरीक्षक रमेश सिंह बजेली ने बताया कि नाबालिग के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद पूछताछ की जा रही है।

कृपया हमारे यूटयूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos