अल्मोड़ा के डीके सेन बने भारतीय जूनियर टीम के कोच

भारतीय जूनियर टीम में सेन के तीन शिष्य उत्तराखंड (अल्मोड़ा) से ही हैं |
अल्मोड़ा से भारतीय टीम में अदिति भट्ट , शिवम् मेहता व प्रणव शर्मा हैं|
इससे पूर्व भी कई बार डीके सेन भारतीय टीम के कोच की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं |
डी के सेन के चयन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार, महासचिव बीएस मनकोटी समेत सभी पदाधिकारियो व अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई व शुभकामनायें दी हैं|
