उत्तराखंड: कोरोना डयूटी (Corona duty) में तैनात होमगार्ड की मौत, परिजनों में कोहराम

UTTRA NEWS DESK
1 Min Read
death file photo

corona duty mein tainaat home guard kee maut

बागेश्वर, 03 जून 2020
बागेश्वर में कोरोना डयूटी (Corona duty)
में तैनात एक होमगार्ड की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.

new-modern

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत गोगिनापानी के कल्याबगड़ तोक निवासी 47 वर्षीय महेश भट्ट पुत्र हीराबल्लभ भट्ट पिंडारी मार्ग स्थित एक होटल में बनाएं गए क्वारंटीन सेंटर में डयूटी पर तैनात थे.

बुधवार की दोपहर वह डयूटी के दौरान अचानक बेहोश हो गए. आनन—फानन में उन्हें 108 की मदद से अस्पताल लाया गया. हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की कार्यवाही चल रही थी. लेकिन इससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

सूचना पर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी और सीओ महेश चंद्र जोशी जिला अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमर्टाम के लिए उसे मोर्चरी में रख दिया है. होमगार्ड की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारण मालूम चल सकेंगे. इधर मृतक के परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है.