बिग ब्रेकिंग अल्मोड़ा में एसिड अटैक से एक ही परिवार के सात लोग झुलसे आरोपी भी अस्पताल में भर्ती

https://youtu.be/MeG_Qd6vuKs अल्मोड़ा। सोमवार की शाम अल्मोड़ा में एक बड़ी दुखद घटना सामने आयी है। भैसियाछाना विकास खण्ड के दशाऊ ( दशौं ) गांव में एक…

https://youtu.be/MeG_Qd6vuKs

अल्मोड़ा। सोमवार की शाम अल्मोड़ा में एक बड़ी दुखद घटना सामने आयी है। भैसियाछाना विकास खण्ड के दशाऊ ( दशौं ) गांव में एक ही परिवार के सात सदस्यो पर एसिड अटैक से सभी स्तब्ध है। घटना राजस्व क्षेत्र डालाकोट के दशाऊ गांव में घटित हुई है।

acid attack 2

घायलों को देर सांय प0 हरगोविन्द पंत जिला चिकित्सालय लाया गया। दो लोगो की गंभीर हालत को देखते हएु उन्हे हल्द्वानी रैफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक शेर सिंह, जया देवी, नीमा देवी, किरन चम्याल पुत्री, हरीश चम्याल ,चांदनी चम्याल , मोहिनी देवी के ऊपर एसिड अटैक से हमला हुआ है। प्रथम दृष्टया यह मामला पारिवारिक कलह के चलते घटित हुआ बताया जा रहा है। एसिड अटैक में घायल शेर सिंह ने बताया कि उनका भाई रघुनाथ सिंह उनके साथ पूर्व से ही रंजिश रखता था और आज उसने शराब पीकर इस घटना को अंजाम दिया ।

acid attack 3

इधर एक नाटकीय घटनाक्रम में पता चला है कि आरोपी रघुनाथ सिंह भी बेस अस्पताल में धायल अवस्था में लाया गया है। पुलिस सभी कोणों से इस मामले की जांच कर रही है।