लॉक डाउन के बीच गोल्डन ब्वाइज के सदस्यों ने किया रक्तदान (Blood Donated)

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Golden Boys members blood donated amid lock down

अल्मोड़ा। गोल्डन ब्वाइज के सदस्यो ने आज लॉक डाउन के बीच रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

new-modern
Golden Boys members blood donated amid lock down

शुक्रवार को विक्टोरिया गोल्डन बॉयज परिवार द्वारा कोविड-19 महामारी संकट काल के समय पंडित हरगोबिन्द पंत जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के रक्तदान कोष में रक्तदान शिविर में रक्तदान कोष में 15 यूनिट रक्तदान किया।

Golden Boys members blood donated amid lock down

इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष किशन गुरुरानी एवं उनकी समस्त टीम ने विक्टोरिया गोल्डेन बॉयज परिवार का इस नेक कार्य में योगदान करने के लिए सराहना की और आभार प्रकट किया।

Golden Boys members blood donated amid lock down


विक्टोरिया गोल्डन परिवार के अध्यक्ष मनोज सिंह परिवार के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान शिविर में गिरिराज साह, सूरज वाणी, गौरव आर्या, गोपाल मेर, दीप चन्द्र जोशी, वीरेंद्र चन्द्र, इन्द्र गोस्वामी, मनीष भंडारी, संदीप नयाल, नीरज तिवारी, भगवत रावत, पुष्कर सिंह बिष्ट(पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष), दिग्विजय पांडे (पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष), भावेश मटियानी, योगेश टम्टा, रक्षित पंत, विशाल कनवाल, गौतम बिष्ट, कमलेश सिंह चौहान, दीपक सिरारी, विजय नेगी,आशीष भारती,सानू कुमार, चंदन सिंह, सूरज रावत, दीपेश मेर, दीपांशु मेर, प्रेम सिंह ने अपना योगदान दिया।

इस अवसर पर रेड क्रॉस उपाध्यक्ष सुश्री हेमलता भट्ट, ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. आर.एस.शाही, लैब टेक्नीशियन मनोज धनिक, प्रकाश कपकोटी, महेंद्र बिष्ट, प्रमोद जोशी, संदीप नयाल आदि मौजूद रहे।