Breaking- उत्तराखण्ड शासन में सचिव डॉ भूपेन्द्र कौर औलख ने ली सेवानिवृति

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

देहरादून। उत्तराखण्ड की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और शासन में सचिव डॉ भूपेन्द्र कौर औलख ने स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली है। आज उत्तराखण्ड की राज्यपाल ने उनके ​सेवानिवृति पत्र को सहमति प्रदान कर दी है। राज्यपाल की सहमति के बाद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उनकों सेवानिवृत किये जाने के आदेश जारी कर दिये।

new-modern

यहां देखें आदेश

Breaking Secretary in Uttarakhand Government, Dr. bhupinder kaur aulakh took retirement signs to join WHO

सेवानिवृति से पूर्व नौकरी छोड़ने वाली डॉ भूपेन्द्र कौर औलख तीसरी आईएएस अधिकारी है। उनसे पूर्व आईएसएस अधिकारी डॉ राकेश कुमार और उमाकांत पंवार भी नौकरी से त्यागपत्र दे चुके है।


हालांकि डॉ
औलख की अभी 10 वर्ष की सेवा बची हुई थी। माना जा रहा है कि वह शीघ्र ही विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ज्वाइन करेंगी।


जानकारी के मुताबिक डॉ भूपेन्द्र कौर औलख ने विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO में जाने के लिए केंद्र से अनुमति मांगी थी। लेकिन उन्हे अनुमति नही मिली। जिसके बाद उन्होने स्वैच्छिक सेवानिवृति के लिये आवेदन किया था। शासन ने न्यूनतम तीन महीने के नोटिस को शिथिल करते हुए राज्यपाल से उनकी सेवानिवृति के अनुरोध को स्वीकार करने से संबधित पत्र भेजा था। राज्यपाल की अनुमति मिलने के बाद उत्तराखण्ड शासन ने उन्हे आज यानि 15 मई के अपरान्ह सेवानिवृत करने के आदेश जारी कर दिया।