shishu-mandir

अल्मोड़ा: 5 दिन बाद मिला कोसी नदी(Kosi River) में बहे नेपाल मूल के व्यक्ति का शव(Dead body)

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा, 09 मई 2020
सोमेश्वर में बीते दिनों कोसी नदी (Kosi River)
में बहे एक नेपाली मूल के व्यक्ति का शव 5 दिन बाद बरादम हुआ है. पुलिस लगातार रेसक्यू में जुटी हुई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया है.

new-modern
gyan-vigyan

गौरतलब है कि बीते 4 मई को सोमेश्वर में तेज बारिश ने जमकर कहर मचाया था. कोसी और मैनोली नदी उफान पर आने से नेपाल मूल के दो श्रमिक नदी में बह गए थे. एक व्यक्ति को रेसक्यू कर बचा लिया गया था. जबकि एक व्यक्ति लापता था.

saraswati-bal-vidya-niketan

पुलिस लगातार मजदूर की तलाश कर रही थी. लेकिन घटना के 5 दिन बाद शनिवार यानि आज ​दोपहर सोमेश्वर से करीब 8 किमी दूर तिलौरा ग्राम सभा के नीचे कोसी नदी से बरामद हुआ.

मृतक की पहचान वीर बहादुर पुत्र रतीराम निवासी, ग्राम मेलकोना अंचल बेरी, नेपाल के रूप में हुई. साथ रहने वाले अन्य श्रमिकों द्वारा मृतक की पहचान की गई.

थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने बताया कि मृतक के जीजा जम्मर बहादुर चमोली में कार्य करता है. घटना की जानकारी उसे दे दी गई है. पंचनाम की कार्यवाही पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया गया है.