धार्मिक आयोजनों में लाउडस्पीकर (loudspeakers) के प्रयोग पर लगे प्रतिबंध — विहिप

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern

अल्मोड़ा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार 30 अप्रैल 2020 को जिलाधिकारी अल्मोड़ा तथा पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में अल्मोड़ा के मस्जिदों में बजाये जाने लाउडस्पीकर तथा मंदिरों में पूजा अर्चना हेतु लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गयी है।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन किया गया है कि यदि मस्जिदों में अजान को लेकर लाउडस्पीकर बजाया जाता है तो हिंदुओं के भी सभी मंदिरों में पूजा अर्चना एवं लाउडस्पीकर से आरती,कीर्तन,भजन,सुंदरकांड करने की भी अनुमति प्रदान की जाए।

ज्ञापन में कहा गया है कि अल्मोड़ा एक सांस्कृतिक नगरी है इसलिए यहां के सौहार्दपूर्ण माहौल को बनाए रखना जरूरी है। जिलाधिकारी ने उनकी मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष मंगल सिंह बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष गणेश जोशी, विभाग मंत्री योगेंद्र दयाल, जिला मंत्री प्रकाश लोहनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।