shishu-mandir

Lock down: नियमों के उल्लंघन पर 13 के खिलाफ कार्रवाई

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
Lock down

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा, 24 अप्रैल 2020
लॉक डाउन (Lock down) के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपट रही है. जनपद के विभिन्न थानांतर्गत पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है और सभी से संयोजन शुल्क वसूला गया.

saraswati-bal-vidya-niketan

एसएसपी पीएन मीणा (ssp p.n. meena) लाॅक डाउन को सफल बनाने हेतु एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है.

इसी क्रम में कोतवाली पुलिस अल्मोड़ा ने पवन बिष्ट पुत्र गोविन्द बिष्ट निवासी- गोलना कड़ड़िया, कोतवाली रानीखेत में मनोज सिंह पुत्र राम सिंह निवासी पीपली, मोहन सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी खनिया, मोहम्मद फैजम पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी नन्दादेवी मोहल्ला व शुभम पुत्र महेन्द्र पवार निवासी धरगंज रानीखेत, थाना सामेश्वर में शंकर सिंह पुत्र भूपाल सिंह निवासी चुराड़ी सोमेश्वर, मनोज सिंह कुन्दन सिंह निवासी चुराड़ी, थाना दन्या में प्रताप नाथ पुत्र उदय नाथ निवासी सिरौला, आनन्द नाथ पुत्र कुंवर नाथ निवासी सिरौला दन्या, थाना लमगड़ा प्रकाश बजेली पुत्र प्रताप सिंह निवासी जैंती के खिलाफ लोक न्यूसैन्श पैदा करने, लाॅक डाउन के नियमों का पालन न करने पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के अन्तर्गत कार्यवाही कर 3750 रूपये संयोजन जमा करवाया गया.

वही, यातायात नियमों की अवहेलना पर 3 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए संयोजन जमा करवाया गया.