बियरशिवा स्कूल (Beersheba School) ने रोटी बैंक(Roti Bank) के लिये दिये 25 हजार रूपये

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा , 21 अप्रैल 2020 Beersheba School gave 25 thousand for Roti Bank in almora

अल्मोड़ा। दुनिया भर में फैली बीमारी कोविड—19 से निपटने के लिये हर स्तर पर प्रयास जारी है। जहां डॉक्टर फ्रंट लाईन वारियर में इस बीमारी के मरीजों का इलाज कर रहे है। वही गरीब नि:सहाय लोगों की मदद के लिये भी लोग अलग अलग स्तर पर आगे आ रहे है।

new-modern

अल्मोड़ा में नि:सहाय और गरीब लोगों की मदद के लिये खोले गये रोटी बैंक को व्यापार मंडल, नगर के नागरिकों और प्रशासन द्वारा संचालित किया जा रहा है। नगर का बियरशिवा स्कूल भी रोटी बैंक की मदद के लिये आगे आया है।

रोटी बैंक के संचालन के लिये सोमवार को बियरशिवा स्कूल की प्रधानाचार्या प्रीति पाण्डे ने 25 हजार रूपये का चैक जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को सौंपा। यह धनराशि स्कूल के प्रंबधक तिलक राज तलवाड़, स्कूल के प्रधानाचार्या और शिक्षकों द्वारा दी गई है। इसके अलावा बियरशिवा स्कूल के शिक्षकों ने प्रधानमंत्री राहत कोष और पीएम केयर फंड में अपनी ओर से धनराशि भेजी है तांकि कोविड—19 महामारी से लड़ने में संसाधनों कमी ना हो।