निशुल्क Online Computer कार्यशाला ‘Cyber Security Awareness Programme’ हेतु करें आवेदन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान केंद्र (USERC) देहरादून अपने तकनीकी सहयोगी BRILLICA, Services देहरादून के साथ सहयोग से 2 दिवसीय निशुल्क Online Programme ‘Cyber Security Awareness Programme’ का आयोजन दिनांक 11 अप्रैल से 12 अप्रैल 2020 तक करने जा रहा है।

new-modern

वर्तमान डिजिटल युग को देखते हुए Cyber Security, Cyber Crime आदि विषयों का ज्ञान हम सभी के लिए जरूरी हो गया है। कोई भी तकनीक कम्प्यूटर प्रोग्रामर, कॉलेज के स्नातक छात्र, संकाय सदस्य, नीति निर्माता, नियोजक, प्रशासक और शोधकर्ता तथा आम आदमी आदि इस निशुल्क कार्यशाला में प्रतिभा कर सकते हैं। आप नीचे दिए गए पंजीकरण लिंक के माध्यम से इस कार्यशाला हेतु आवेदन कर‌ सकते हैं-

Click here to apply for programme

बताते चलें कि उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान केंद्र (USERC) देहरादून पूरे उत्तराखंड में विज्ञान शिक्षा के प्रचार प्रसार, अनुसंधान के लिए कार्य करता है। USERC के तकनीकी सहयोगी BRILLICA Services जो कि Microsoft Certified Trainers द्वारा संचालित है के द्वारा विभिन्न Internship programmes, Training Programmes, Live project work आदि भी आयोजित किए जाते है।