breaking: अल्मोड़ा—पिलखा—पाटिया मोटर मार्ग में आया मलबा

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern

breaking ल्मोड़ा। भारी बारिश के बाद मलबा आने से अल्मोड़ा—पिलखा—पाटिया मोटर मार्ग बंद हो गया । बीते रविवार शाम इस मोटर मार्ग में मलबा आने से मोटर मार्ग 2 घंटा बंद रहा।

स्थानीय लोगों ने मलबे को हटाया जिससे वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। लेकिन सोमवार की सुबह भी मोटर मार्ग में फिर मलबा आने से वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है।

कृषि इंटरमीडियेट कॉलेज के पास स्थिति ज्यादा खराब है।रात को फिर मलबा आने से मोटर मार्ग बंद रहा। किसी तरह से मलबा हटाकर मार्ग को खोला गया लेकिन लगातार मलबा आने मार्ग संकरा हो गया है और वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है।

यह मोटर मार्ग ग्रामसभा भटगांव, पाटिया, पिलखा और कोटयूड़ा को अल्मोड़ा मुख्यालय से जोड़ता है। बोर्ड परीक्षायें होने से परीक्षा देने वाले छात्रों को इससे ज्यादा दिक्कतें हो रही है। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण क्षेत्र में भूस्खलन का खतरा निरंतर बना हुआ है। लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मलबा हटाकर मोटर मार्ग की स्थिति सुधारने की मांग की है।